शब्द प्राणायाम पुस्तक के रचनाकार हरदा म०प्र० के निवासी श्री रमेश कुमार भद्रावले हैं।यह हिन्दी कविताओं की पहली पुस्तक है, जो इण्टरनेट पर पहली बार सचित्र अपलोड की गई है। (दिसम्बर 2005) इस पुस्तक में रचनाकार ने छोटी-छोटी दैनिक जीवन की अनुभूतियों को अपनी क्षणिकाओं में लिपिबद्ध किया है। बैंक में एक अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए श्री भद्रावले जी ने ये रचनाएँ लिखी हैं जो पाठक को पढ़ते समय योग की भाँति सहज स्थिति में पहुँचाने का कार्य करती हैं। रचनाओं के साथ श्री बी.लाल द्वारा बनाए गए चित्र इन रचनाओं को अभिव्यक्ति प्रदान करने में बहुत सहयोग करते हैं। इन रचनाओं को पढ़कर वर्तमान तनाव के माहौल में भी आप कुछ क्षण के लिए सहजता की अनुभूति अवश्य करेंगे।-डा० जगदीश व्योम
20 October 2020
इण्टरनेट पर हिन्दी कविताओं की पहली पुस्तक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment